लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- लखीमपुर, संवाददाता। पंचायत भवन, स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रों तक पाइप लाइन से पानी पहुंचाने का निर्देश दिया गया। जलजीवन मिशन के तहत हर गांव में पेयजल पहुंचाया जा रहा है। जलनिगम का दावा है कि ज्यादातर स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र व स्कूलों में रनिंग वाटर पहुंचा दिया गया है। सीडीओ ने जब सत्यापन कराया तो हकीकत एकदम उलटा दिखी। बताते हैं कि जल निगम ने जल जीवन मिशन के पोर्टल पर आंगनबाड़ी केंद्रों में शत प्रतिशत कनेक्शन देने का दावा किया है। सर्वे में पता चला कि जिले के करीब 5500 सरकारी भवनों में पेयजल का कनेक्शन अब तक नहीं हुआ है। जलजीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना के तहत हर गांव में पाइप लाइन बिछाकर पेयजल पहुंचाया जा रहा है। शासन का निर्देश है कि पाइप लाइन से ही ग्राम पंचायतों के स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, पंचायत भवन...