बलरामपुर, जनवरी 22 -- बलरामपुर, संवाददाता। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची के आलेख्य प्रकाशन के बाद प्राप्त दावे, आपत्तियां एवं नोटिसों की सुनवाई प्रक्रिया का जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार जैन ने निरीक्षण किया। यह निरीक्षण तहसील सदर सभागार में विधानसभा बलरामपुर से संबंधित नोटिसों की सुनवाई के दौरान किया गया। निरीक्षण के समय डीएम ने सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए पारदर्शी, निष्पक्ष एवं समयबद्ध तरीके से सुनवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रकरण में आयोग से निर्धारित प्रक्रिया का अक्षरशः अनुपालन किया जाना आवश्यक है, ताकि मतदाता सूची शुद्ध एवं त्रुटिरहित तैयार की जा सके। डीएम ने अभिलेखों की जांच करते हुए सुनवाई की प्रगति...