मुजफ्फरपुर, अगस्त 21 -- मुजफ्फरपुर। तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त ने बुधवार को आयुक्त कार्यालय के सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की संचालित गतिविधियों, दावा-आपत्ति, बीएलए टू की नियुक्ति, जेंडर रेशियो में सुधार आदि की जानकारी दी गई। बताया गया कि ड्राफ्ट मतदाता सूची के बाद एक से 19 अगस्त तक दावा-आपत्ति के कुल 19,299 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें नाम जोड़ने के लिए 10639, नाम हटाने के 1716 और नाम में संशोधन के 6944 आवेदन प्राप्त हुए हैं। दावा आपत्ति के लिए प्रखंडों, नगर निकायों और मतदान केंद्रों पर कैंप संचालित हैं। बैठक में आयुक्त के सचिव, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तिरहुत प्रमंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी मुजफ्फरपुर सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिंदी ह...