वाराणसी, दिसम्बर 30 -- वाराणसी। दालमंडी सड़क चौड़ीकरण परियोजना के अंतर्गत भवनों की रजिस्ट्री फिर शुरू हो गई है। चौक थाना परिसर स्थित कैम्प ऑफिस सोमवार को फिर गुलजार हो गया। एसआईआर से खाली होते हुए सदर तहसीलदार संत विजय सिंह के नेतृत्व में राजस्व अधिकारियों औऱ पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने रजिस्ट्री और चिह्नांकन का काम शुरू कर दिया। शहनवाज खान के मकान सीके-39/5 रजिस्ट्री भी कराई गई। यह भूतल सहित तीन मंजिला मकान है। अब तक 19 भवनों की रजिस्ट्री हुई है। परियोजना के तहत 184 भवनों की रजिस्ट्री होनी है। उधर, पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों ने पुलिस बल के साथ दिनभर गली में भ्रमण कर लोगों को सूचित किया। उन्होंने भवन मालिकों से दस्तावेज जमा करने के साथ ही रजिस्ट्री करा चुके लोगों से मकान खाली करने का अनुरोध किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...