वाराणसी, जनवरी 7 -- वाराणसी। दालमंडी सड़क चौड़ीकरण परियोजना में बुधवार दोपहर से अधिग्रहीत भवनों का ध्वस्तीकरण दोबारा शुरू किया गया। इससे पहले मुनादी कराकर लोगों को कार्रवाई शुरू होने की जानकारी देने के साथ घरों को खाली करने की अपील की गई थी। जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी के अफसरों की टीम भारी फोर्स के साथ नरेली बाजार तिराहे की ओर से ध्वस्तीकरण काम शुरू किया। उल्लेखनीय है कि एसआईआर में अफसरों की व्यस्तता की वजह से दालमंडी में ध्वस्तीकरण और मकानों की रजिस्ट्री का काम बंद था। पिछले दिनों दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी ने भी समीक्षा बैठक में भी दालमंडी परियोजना में तेजी लाने के निर्देश दिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...