वाराणसी, जनवरी 22 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण के लिए गुरुवार को ध्वस्त भवनों के शेष हिस्से तोड़े गए। इनका काफी हिस्सा बुधवार को ध्वस्त कर दिया गया था। इस दौरान जेनरेटर के सहारे ड्रिल मशीनें चलीं। दर्जनों मजदूरों ने हथौड़े और रम्मा लेकर जुटे रहे। सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर भारी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती रही। भवनों के आसपास के रास्ते बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिए गए। इस दौरान मौजूद लोक निर्माण विभाग और वाराणसी विकास प्राधिकरण के अफसरों ने खरीदे गए और अवैध घोषित भवनों के संबंध में लाउडहेलर से मुनादी भी कराई। दरअसल, लगभग 221 करोड़ की इस चौड़ीकरण परियोजना को जून तक पूरा किया जाना है। इसके दायरे में आने वाले 184 मकानों में 25 भवनों को तोड़ा जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...