वाराणसी, नवम्बर 7 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। दालमंडी सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित व्यापारियों से सपा सांसद वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में मिलने जा रहे प्रतिनिधिमंडल को गुरुवार को जिला प्रशासन ने रोक दिया। इस पर सांसद ने विरोध जताते हुए धरने की चेतावनी दी। करीब एक घंटे की बातचीत के बाद यह सहमति बनी कि प्रतिनिधिमंडल अब 10 नवंबर को वहां जाएगा। दोपहर में सपा सांसद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल उनके टैगोर टाउन (अर्दली बाजार) स्थित आवास से दालमंडी के लिए रवाना हुआ। लेकिन वहां पहले से मौजूद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को रोक दिया। इस पर सांसद ने अफसरों से कहा कि दालमंडी क्षेत्र के व्यापारी उन्हें बुला रहे हैं और वह उनकी समस्याएं जानने जा रहे हैं। अधिकारियों ने वीआईपी मूवमेंट और देवदीपावली तैयारियों का हवाला देते हुए उन्हें आगे जान...