वाराणसी, अगस्त 15 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। दालमंडी सड़क चौड़ीकरण परियोजना में अधिग्रहण के लिए तीन भवनस्वामियों ने अपनी सहमति जिला प्रशासन को दी है। उन्होंने अपने कागजात एडीएम सिटी और पीडब्ल्यूडी एक्सईएन को सौंपे हैं। अधिकारियों ने सत्यापन के लिए कागजात सदर तहसील में भेजा है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से बातचीत के लिए लगातार भवन स्वामियों को आमंत्रित किया जा रहा है। अधिकारियों ने करीब दो दर्जन से अधिक भवनस्वामियों तक संदेश भेजा है। लेकिन अब तक खास सफलता नहीं मिली। गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग ने दालमंडी की 650 मीटर लम्बी सड़क के चौड़ीकरण के लिए 17.5 मीटर सड़क निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया है। शासन ने 184 भवनों के अधिग्रहण के लिए 194 करोड़ की धनराशि भी जारी कर दी है। प्रशासन का अब जोर है कि भवनों का अधिग्रहण आपसी सहमति से किया जाए। इसक...