सहरसा, जनवरी 23 -- सहरसा, नगर संवाददाता।सहरसा पुलिस की सतर्कता से दारोगा भर्ती परीक्षा में ठगी गिरोह का पर्दाफाश हो गया।गिरोह दारोगा भर्ती परीक्षा में चयन कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से अवैध रूप से धन वसूली कर रहा था।20-20 लाख रूपये में डील की बात कही जा रही है।मामले में पुलिस ने महिला सिपाही सहित पांच अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।बीते 20/21 जनवरी की रात सहरसा पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति रहुआमणि नहर,शिवाजी मंदिर के पास अभ्यर्थियों को एक वाहन में बैठाकर अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।सूचना की गंभीरता को देखते हुए बनगांव पुलिस द्वारा वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए तत्काल सत्यापन करते हुए सशस्त्र बल के साथ कार्रवाई की गई।रात्रि गश्ती एवं जिला सूचना इकाई द्वारा तकनीकी साक्ष्य सं...