बिहारशरीफ, जनवरी 21 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा जिले के 18 केन्द्रों पर बुधवार को दारोगा भर्ती के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा ली गयी। डीईओ आनंद विजय ने बताया कि पहली पाली में 3373 अनुपस्थित तो 8795 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि, दूसरी पाली में 8976 उपस्थित तो 3187 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी केन्द्रों पर कैमरे व अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की कड़ी निगरानी में परीक्षा ली गयी। परीक्षा की हर गतिविधियों की वीडियोग्राफी करायी गयी है। हर केन्द्र के 500 मीटर परिधि में धारा 163 लागू रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...