बेगूसराय, दिसम्बर 27 -- बेगूसराय जिले से फर्जी एसडीपीओ बनकर ठगी का मामला सामने आया है। दारोगा की नौकरी देने के नाम पर 19.40 लाख की ठगी कर ली। आरोप ठग को तेघड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को तेघड़ा एसडीपीओ ने बताया कि रिफाइनरी थाना के मोसादपुर वार्ड-10 निवासी नारायण महतो का पुत्र करण कुमार बाघमारा के अभिषेक कुमार को दारोगा की परीक्षा में बहाल करने को लेकर चेक और अन्य कई माध्यम से 19 लाख 40 हजार रूपए की ठगी कर ली। एसडीपीओ ने बताया कि इसको लेकर पहले साइबर थाने में कांड संख्या 08/24 मामला दर्ज करवाया गया। थाने में दर्ज मामले को लेकर छानबीन शुरू हुई तो पता चला कि पहले वह दारोगा बनकर पैसा ऐंठा। फिर अपने को एसडीपीओ बताकर ठगी करने लगा। एसडीपीओ ने बताया कि नवादा में किसी थाने में अपने को एसडीपीओ बताकर ठगी किया है। पुलिस के अनुसार रिफाइनर...