बेगुसराय, जनवरी 21 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से पुलिस अवर निरीक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। किसी भी परीक्षा केंद्रों से कदाचार के मामले में परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है। परीक्षा के आयोजन के लिए जिले में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। पहली पाली में निर्धारित 8720 परीक्षार्थियों में 6772 उपस्थित व 1948 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में निर्धारित 8716 में 6856 उपस्थित व 1850 अनुपस्थित रहे। जिले में बनाये गये परीक्षा केंद्रों में बीपी इंटर स्कूल, बीएसएस कॉलेजिएट इंटर स्कूल, एसके महिला कॉलेज, अपग्रेडेट उच्च विद्यालय बथौली, श्री सीताराम इंटर विद्यालय रजौड़ा, ओमर बालिका इंटर विद्यालय विष्णुपुर, अपग्रेडेट उच्च विद्यालय असुरारी, ...