बिहारशरीफ, जनवरी 21 -- दारोगा परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी धराया शेखपुरा, निज संवाददाता। शहर के डीएम हाईस्कूल में बुधवार को दारोगा भर्ती परीक्षा के दौरान दूसरी पाली में एक फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है। डीईओ तनवीर आलम ने बताया कि आरोपी दूसरे के बदले परीक्षा दे रहा था। एडमिट कार्ड की जांच में मजिस्ट्रेट ने उसे पकड़ा। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में 3044 तथा दूसरी पाली में 2382 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि, दोनों पालियों में 1295 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...