हरदोई, अगस्त 26 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में टोंडरपुर ग्राम पंचायत में बिना कार्य करवाए ही लाखों रुपये की धनराशि निकाल कर खर्च किए जाने के मामले में प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव के साथ ही कंस्ल्टिंग इंजीनियर शिवा शुक्ला को भी नोटिस जारी किया गया है। जिलाधिकारी अनुनय झा ने जारी नोटिस में आरआरसी सेंटर निर्माण के नाम पर 812562 रुपये निकाले जाने एवं मौके पर कार्य न पूरा होने का आरोप लगाया है। पंचायत लर्निंग सेंटर निर्माण के लिए 686000 रुपये आहरित करने के बाद भी फाल सीलिंग का कार्य करवाए जाने के अतिरिक्त कोई कार्य न होने, अंत्येष्टि स्थल निर्माण में 12 लाख 30 हजार रुपये की धनराशि आहरित किए जाने व कोई कार्य न करवाए जाने पर ग्राम प्रधान श्यामू त्रिवेदी, ग्राम पंचायत सचिव कौशलेंद्र राजपूत व कंसल्टिंग इंजीनियर शिवा शुक्ला की भूमिका पाए जाने...