जहानाबाद, दिसम्बर 31 -- घोसी निज़ संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के दामोदर बीघा गांव से पुलिस ने 13 लीटर देशी शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दामोदर विभाग के समीप एक झाड़ी में शराब रखी है जो 1 जनवरी को इस्तेमाल की जाएगी। उन्होंने बताया कि सूचना के आलोक में पुलिस टीम गठित की गई तो पुलिस ने 13 लीटर देसी शराब बरामद की।उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करते हुए मामले की अनुसंधान में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...