रामगढ़, जनवरी 14 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा-सयाल मुख्य पथ पर स्थित सौंदा दोमुहान मंदिर में बुधवार को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आस्था और विश्वास का पारंपारिक मेला लगा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। सुबह नलकारी और दामोदर के संगम स्थल में स्नान कर श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य की अराधना के बाद राम-जानकी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस दौरान जय श्रीराम व हर-हर महादेव के जयघोष से समूचा राम-जानकी मंदिर प्रांगण गूंजायमान था। वहीं मकर संक्रांति के अवसर पर यहां पारंपारिक मेले का भी आयोजन हुआ था, जिसकी रौनक दिन के दूसरे पहर दोगुणी हो गई। इसमें चाट-फुचका, चावमिन और मिठाई की दर्जनों दुकानें सजी थी। चारों तरफ उत्सव सा माहौल था। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में आयोजित अखंड-कीर्तन में व्यास र...