धनबाद, जनवरी 15 -- भौंरा। झरिया के कई आदिवासी क्षेत्रों में बुधवार को टुसू पर्व धूमधाम से मनाया गया। देवी टुसू की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद पारंपरिक टुसू गीत नृत्य करते हुए महिलाएं और युवतियां दामोदर नदी मोहलबनी घाट पर पहुंची और यहां पर टुसू देवी का विसर्जन किया। कुंवारी कन्याएं मिट्टी से टुसू की मूर्ति बनती है और उसकी पूजा करती है। पूरे महीने तक टुसू गीत गाती है। जिसका विसर्जन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...