लखीसराय, जनवरी 17 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के दामोदरपुर गांव में गुरुवार की देर रात चोर की अफवाह के बाद दहशत का माहौल बन गया। गांव में सुरक्षा को लेकर सतर्कता इतनी बढ़ गई कि लोग पूरी रात जागते रहे और अपने-अपने घरों की रखवाली करते नजर आए। इसी दौरान बेलौरी गांव की ओर से "चोर-चोर" की आवाज लगाते हुए कुछ लोग दौड़ते हुए आए, जिसे सुनकर दामोदरपुर के ग्रामीण भी सतर्क होकर बाहर निकल पड़े। दोनों ओर से आए लोगों के बीच अफरातफरी की स्थिति बन गई और इसी दौरान एक युवक को संदेह के आधार पर पकड़ लिया गया। ग्रामीणों ने युवक को अपने कब्जे में रखा और मामले की सूचना सुबह 112 डायल पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी के सामने युवक से पूछताछ की गई। स्थानीय ग्रामीण बिट्टू कुमार, संजय कुमार, रंजीत कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि एक दिन पूर्व गांव में ...