घाटशिला, दिसम्बर 11 -- डुमरिया। डुमरिया प्रखंड के खैरबनी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दामुडीह के सहायक शिक्षक उज्ज्वल कुमार खां को विद्यालय समिति एवं शिक्षक के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को सम्मान सह विदाई समारोह दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा विनती कर्मकार के द्वारा समारोह का संचालन किया गया। उज्ज्वल कुमार खां 02 फरवरी 2016 से उत्क्रमित मध्य विद्यालय दामुडीह में पदस्थापित थे। इनका अंतरजिला स्थानांतरण 21 नवंबर 2025 को अपने गृह जिला जामताड़ा के अंतर्गत जामताड़ा प्रखंड में हो गया है। इनका सेवाकाल उत्क्रमित मध्य विद्यालय दामुडीह में काफी सराहनीय रहा है। समारोह में सबसे पहले शिक्षकों के द्वारा माल्यार्पण किया गया एवं छात्रों के द्वारा पुष्प अर्पित कर सम्मानित किया गया । विद्यालय परिवार की ओर से अंगवस्त्र एवं उप...