आगरा, नवम्बर 17 -- रकाबगंज क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते दामाद द्वारा ससुर और साले से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। छीपीटोला निवासी कमरुद्दीन ने थाना रकाबगंज में तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री शाहिस्ता छह माह से मायके में थी। 14 नवंबर को वह स्वयं ससुराल चली गई। जिस पर नाराज होकर उसका पति अय्यूब अपनी मां के साथ उनकी लिबर्टी टेलर नामक दुकान पर पहुंच गया। आरोप है कि अय्यूब ने गाली गलौज की। मना करने पर दुकान में घुसकर उनके और बेटे इमरान से मारपीट की। इमरान के चेहरे पर चोट आई है। जाते-जाते दामाद जान से मारने की धमकी दे गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...