प्रयागराज, दिसम्बर 26 -- प्रयागराज, संवाददाता। करेली के अकबरपुर में शुक्रवार दोपहर एक युवक ने सरेआम गोली मारकर अपनी सास की हत्या कर दी। सरेराह हुई इस दुस्साहसिक वारदात से मौके पर अफरातफरी मच गई। बताया गया कि आरोपी युवक अपनी पत्नी से देह व्यापार कराना चाहता था। जानकारी होने पर उसकी सास ने बेटी को अपने पास बुला लिया था, इसी बात से युवक नाराज था। फिलहाल आरोपी फरार है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। अकबरपुर पुरानी मस्जिद के पास रहने वाले स्वर्गीय मुश्ताक के चार बेटों और तीन बेटियों में चांद बीबी सबसे छोटी है। मुश्ताक के इंतकाल के बाद उनकी 55 वर्षीय पत्नी आशिया खातून दूसरों के घरों में चौका-बर्तन का काम करती थी। छोटी बेटी चांद बीबी की शादी लगभग दस साल पहले मोहल्ले के इरफान से हुई थी। दोनों के एक बेटा और एक बेटी है। पुलिस के मुता...