रुडकी, सितम्बर 26 -- दादूबास निवासी ग्रामीण के साथ उसके ससुरालियों ने घर में घुसकर मारपीट कर दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। विकास कुमार ने पुलिस को बताया कि 15 सितंबर को वह घर पर अकेला था। तभी उसके ससुराल पक्ष के तीन लोग मौके पर पहुंचे और गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने विकास की पिटाई की, जिसमें वह घायल हो गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मिंटू, सुभाष और रिशिपाल निवासी खाला टिहरा, जनपद हरिद्वार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उप निरीक्षक बलराम जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...