नई दिल्ली, जनवरी 15 -- न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मुकाबले में केएल राहुल ने दमदार शतक जड़ा। केएल राहुल की ही पारी की बदौलत भारत ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। हालांकि, टीम इंडिया बाद में मैच हार गई, जिसके कई कारण है, लेकिन केएल राहुल की पारी को हर कोई सराह रहा है। इस बीच उनके ससुर और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने भी केएल राहुल के इस शतक की तारीफ की और कहा कि स्कोरबोर्ड ने तो सिर्फ सेंचुरी देखी होगी, लेकिन मैंने इसके पीछे का शांत स्वभाव देखा। केएल राहुल ने मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हुए टीम की नैया को पार लगाने की कोशिश की थी। सुनील शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई रील में केएल राहुल के शतक के सेलिब्रेशन को दिखाया और कैप्शन में लिखा, "अलग पोजीशन, वही शांत, वही कैरेक्टर...स्कोरबोर्ड शत...