बांका, सितम्बर 16 -- बेलहर(बांका)), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सरारी नदी में जिउतिया स्नान के दौरान हुई तीन किशोरियों की मौत से दामजोर तांती टोला गांव में घर घर में पसरा है मातम और सन्नाटा। रविवार की रात शोक और गम के मारे किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला। हर घर की महिलाएं अपने दरवाजे पर बैठकर गांव की तीनों बेटियों के लिए मातम मना रही हैं। तीनों बेटियों के शव को दाह संस्कार के लिए सुल्तानगंज गंगा घाट ले जाया गया। जिन बेटियों की मां कुछ वर्षों बाद उनकी शादी के सपने देखा करती थी। बेटियों को पढ़ा लिखाकर कुछ बनाने के सपने देखा करती थी। आज उनकी अर्थियां देखनी पड़ रही हैं। गांव से तीनों बेटियों की भविष्य में डोलियां उठने की जगह आज अर्थियाँ उठने से गांव में कोहराम मच गया। एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं था जिनके आंखों से आंसू नहीं बह रहे हों। तीन तीन बे...