बलरामपुर, मई 27 -- उतरौला, संवाददाता। ज्येष्ठ के तीसरे मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया। गैंड़ास बुजुर्ग ब्लाक परिसर में सुंदरकांड पाठ व भंडारे का आयोजन किया। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी, ब्लाक प्रमुख पचपेड़वा मनोज तिवारी, पूर्व चेयरमैन अनूप गुप्त, एसडीएम राजेन्द्र बहादुर, उपजिलाधिकारी न्यायिक अवधेश कुमार, पीडी राघवेन्द्र त्रिपाठी, डीसी मनरेगा सुशील अग्रहरि, बीडीओ पल्लवी सचान, बीडीओ इंद्रावती वर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष संदीप वर्मा, जिलेदार पाण्डेय, राजेश गुप्त समेत भारी संख्या में ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे। उतरौला के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर आयोजित भंडारे में सुनीता वर्मा, जय वर्मा, शुभम वर्मा, शशांक वर्मा, राहुल गुप्त, नीरज शुक्ला, रौनक श्रीवास्तव आदि ने भारी संख्या में ल...