गोपालगंज, जनवरी 21 -- गोपालगंज, विधि संवाददाता। जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के दानापुर स्थित दानेश्वर नाथ मंदिर के पुजारी मनोज साह की हत्या मामले में एडीजे नौ राकेश रंजन सिंह की अदालत ने तीन आरोपितों को बुधवार को दोषी करार दिया। इनकी सजा की बिन्दु पर अब आगामी दो फरवरी को सुनवाई होगी। बताया गया कि उक्त मंदिर के पुजारी मनोज साह 10 दिसंबर 2023 को अचानक गायब हो गए थे। इस बात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी। इसी बीच 16 दिसंबर 2023 को मनोज साह का शव पुलिस ने दानापुर दुग्ध फैक्ट्री के समीप से बरामद किया। इस मामले में पुजारी मनोज साह के भाई और दानापुर गांव के निवासी अशोक साह के बयान पर मांझागढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में घटना में संलिप्तता के आधार पर दानापुर गांव के अमित कुमार, नेहा...