पटना, जून 8 -- दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी के नेतृत्व में रेल कर्मियों को स्वस्थ रहने व दूसरों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दानापुर जगजीवन स्टेडियम परिसर तक आयोजित कार्यक्रम का आयोजन मंडल क्रीड़ा संघ ने किया। अभियान को और सशक्त करने के लिए डीआरएम की अध्यक्षता में एक साइकिल रैली भी निकाली गई, जो मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, दानापुर से शुरू होकर जगजीवन स्टेडियम, दानापुर तक गई। इसमें मंडल के अधिकारियों, रेलकर्मियों, मंडल क्रीड़ा संघ के खिलाड़ी, रेल सुरक्षा बल के जवान व स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। डीआरएम ने कहा कि फिट इंडिया फ्रीडम रन का उद्देश्य रेल कर्मियों एवं आम जनता के बीच फिटनेस को प्रोत्साहित करना और नागरिकों को आलस, तनाव, चिंता ए...