पटना, जनवरी 14 -- राज्य निर्वाचन आयोग ने दानापुर नगर परिषद क्षेत्र (निजामत एवं फुलवारीशरीफ) के वार्ड परिसीमन एवं गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत आयोग के पास कुल 1099 दावे और आपत्तियां प्राप्त हुई हैं। इनमें 41 आपत्तियों का निबटारा किया जा चुका है, जबकि 1058 आपत्तियां लंबित हैं। आयोग के अनुसार, सभी आपत्तियों का निबटारा 17 जनवरी तक कर लिया जायेगा। आयोग ने विस्तारित नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड गठन की प्रक्रिया 23 दिसंबर 2025 को प्रारूप प्रकाशन के साथ शुरू की थी। इसके बाद आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2026 तक थी। आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार आपत्तियों के निबटारे के बाद 19 से 24 जनवरी के बीच चौहद्दी सहित प्रस्तावित वार्डों का नक्शा प्रकाशित होगा। इसके बाद प्रमंडलीय आयुक्त से अनुमोदन लेकर अंतिम वार्ड सूची 10 फरवर...