पटना, सितम्बर 3 -- अब जेल में बंदियों के मनोरंजन का भी ख्याल रखा जाएगा। ताकि मानसिक तनाव से दूर रह सके। उसी को देखते हुए मंगलवार को दानापुर उपकारा में जेल रेडियो का उद्घाटन एसडीएम दिव्या शक्ति ने किया। एसडीएम ने बताया कि उपकारा में बंदियों के मनोरंजन, मानसिक तनाव को कम करने तथा नैतिक उत्थान और विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रचार के जेल रेडियो का उद्घाटन किया गया। साथ ही उपकारा में बंदी दरबार का भी आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि मशरूम उत्पादन के लिए प्रशिक्षित बंदियों को प्रमाण-पत्र दिया गया। ताकि वे भविष्य में स्वरोजगार कर सके। मौके पर काराधीक्षक अनिल कुमार उपाधीक्षक राजेश कुमार, प्रोबेशन पदाधिकारी मारर्केण्डय राय व अन्य कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...