पटना, दिसम्बर 25 -- दानापुर पुलिस ने दहेज हत्‍या में फरार कन्हैया कुमार उर्फ लतारू को गिरफ्तार किया है। 20 दिसंबर को कन्हैया की पत्नी ज्योति देवी की संदिग्धावस्था में पेठिया बाजार में मौत हो गया था। मृतका की मां जानीपुर निवासी राजवंती देवी ने उसके पति कन्हैया, ससुर और भैसुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना में हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। इस मामले में ससुर और भैसुर जेल में है। वहीं, शाहपुर थाना क्षेत्र में चोरी मामले में फरार आरोपित आशुतोष कुमार ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...