मोतिहारी, सितम्बर 14 -- अरेराज। सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर के दानपात्र से राशि चुराने वाले किशोर को अरेराज थाना की पुलिस ने शनिवार को पकड़ लिया। उसकी पहचान नरकटिया थाना क्षेत्र एक गांव के रहने वाले किशोर के रुप हुई। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर के महिला गेट के पास रखे गये दानपात्र से राशि चोरी हो गयी। सीसीटीवी में किशोर का चेहरा स्पष्ट रुप से दिख रहा था। सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर उक्त किशोर चोर की पहचान कर उसे अरेराज मंदिर के पास से ही पुलिस पकड़ ली। अरेराज थानाध्यक्ष प्रत्याशा कुमारी ने पकड़े गये किशोर चोर को बाल सुधार गृह में भेजने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...