वाराणसी, अगस्त 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के केंद्रीय पुस्तकालय सहित विभागीय पुस्तकालयों में किताबें दान देने के नियमों में बदलाव किए गए हैं। किताबें दान करने वालों को अब पुस्तकें अपने खर्च पर पहुंचानी होंगी। यही नहीं, अगर पुस्तकालय इन्हें स्वीकार नहीं करता तो किताबें वापस ले जाने का खर्च भी दानकर्ता को करना होगा। लाइब्रेरी एडवाइजरी कमेटी की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। इसके अलावा किताबों को नोड्यूज सहित चोरी और नुकसान के मामलों में भी कड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया गया है। लाइब्रेरी एडवाइजरी कमेटी की बैठक में पुस्तकें दान लेने के लिए कुछ गाइडलाइन जारी की गई हैं। इनके अंतर्गत दानकर्ता को तय प्रोफॉर्मा में केंद्रीय पुस्तकालय को एक आवेदन और पुस्तकों की सूची देनी होगी। मुख्य लाइब्रेरियन की अध्यक्षता वाली कमेटी तय करेगी कि इन...