अलीगढ़, सितम्बर 19 -- दादों, संवाददाता। क्षेत्र के खिरीरी मस्तीपुर के घर-घर में बुखार, दो सौ से ज्यादा बीमारो की जांच हुई। बीते बुधवार को हिन्दुस्तान अखवार में प्रकाशित हुए समाचार पर संज्ञान लेते हुए। गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में सीएचसी बिजौली के ग्राम खिरीरी मस्तीपुर में ब्लॉक स्तरीय टीम के साथ जिला मलेरिया अधिकारी विनीता के साथ डॉ. स्वैब अंसारी के द्वारा घर-घर का भ्रमण कर ज्वर रोगियों का सर्वे कर खून की जांच कर उपचारित किया। मच्छर का लार्वा मिलने पर टीम द्वारा ग्राम में निरोधात्मक कार्यवाही कर के अंतर्गत एंटीलार्वा कीटनाशक छिड़काव, फोकल स्प्रे सोर्स रिडक्शन एक्टिविटी कराई गई, टीम द्वारा जनजागरूकता अभियान चला कर ग्रामवासियों को पैम्फलेट वितरित कर घरों में आवश्यक जल भराव न करने, पानी एकत्रित करने वाले पात्रों को सप्ता...