अलीगढ़, जनवरी 23 -- दादों क्षेत्र के गांव दरी अलावलपुर में हुए हादसे में दादी घायल, मेडिकल में उपचार जारी दादाें, संवाददाता। दादों के गांव दरी अलावलपुर में गुरुवार को विद्युत विभाग की लापरवाही से उस समय दर्दनाक हादसा घटित हो गया जब गांव निवासी दादी-नातिन किसी कार्य से गांव में ही कहीं जा रहीं थीं। इसी दौरान रास्ते में जर्जर अवस्था में खड़ा विद्युत पोल टूटकर दादी-नातिन के ऊपर गिर पड़ा। हादसे में घायल नातिन ने उपचार को ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं घायल दादी जिंदगी-मौत की जंग अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में लड़ रही हैं। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव दरी अलावलपुर निवासी 60 वर्षीय कस्तूरी देवी पत्नी प्रेम सिंह अपनी 12 वर्षीय नातिन तनू कुमारी पुत्री राेहदास के साथ गांव में ही किसी काम से बीते बुधवार काे शाम के समय कहीं जा रही थी। जै...