अलीगढ़, सितम्बर 22 -- दादों के खिरीरी मस्तीपुर के युवक की गुड़गांव में मौत दादों, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव खिरीरी मस्तीपुर निवासी 21 वर्षीय कुलदीप कुमार पुत्र भीमसेन की संदिग्ध परिस्थिति में गुड़गांव में मौत हो गई। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद गांव मे देर शाम परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया है। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। क्षेत्र के गांव खिरीरी मस्तीपुर निवासी 21 वर्षीय कुलदीप कुमार 4 साल पूर्व से गुड़गांव में रहकर ड्राइवरी करता था। जो बीते शनिवार देर शाम गाड़ी लेकर गुड़गांव में कहीं से लौटा था। गाड़ी को पार्किंग में खड़ी करने के बाद अपने कमरे पर खाना खाकर सोने गया था। रविवार को सुबह के समय जब सोकर नहीं उठा तो पड़ोसियों के द्वारा उसके कमरें का गेट खोल कर देखा गया तो उसका शव कमरे में कुंदे पर फांसी के फंदे पर लटका म...