गाज़ियाबाद, सितम्बर 9 -- मुरादनगर। उखालरसी कॉलोनी में धक्का देने से वृद्वा की मौत के मामले में पुलिस ने पोते को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गैर इरादातन हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। उखालरसी कॉलोनी निवासी बिजेंद्र सिंह का सोमवार को शराब पीने को लेकर पुत्र धर्मेंद्र से विवाद हो गया था। पिता और पुत्र के बीच हो रही लड़ाई में बीचबचाव के लिए बिजेंद्र सिंह की मां शर्बती देवी आ गईं। इसी बीच धर्मेंद्र ने दादी को जोर से धक्का दे दिया था। धक्का देते ही वह सीढ़ियों से नीचे गिर गई थीं। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसीपी मसूरी सर्किल ने बताया कि बिजेंद्र सिंह की तहरीर पर गैर इरादातन हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान...