नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- कोलकाता में मासूम का अपहरण करने के बाद बलात्कार की घटना सामने आई है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात 4 साल की बच्ची को उसकी दादी के बगल में सोते समय अपहरण कर लिया गया और फिर उसका यौन शोषण हुआ। पीड़िता बंजारा समुदाय से है। वह तारकेश्वर रेलवे शेड में मच्छरदानी के अंदर चारपाई पर सो रही थी। परिवार का दावा है कि हमलावर मच्छरदानी काटकर बच्ची को उठा ले गया। अगले दिन दोपहर में बच्ची को तारकेश्वर रेलवे हाई ड्रेन के पास खून से लथपथ हालत में पाया गया। यह भी पढ़ें- घर-घर जाने के बजाय चाय की दुकान पर बांट रहे थे फॉर्म, 8 बीएलओ के खिलाफ ऐक्शन दादी ने फटी हुई मच्छरदानी दिखाते हुए और रोते हुए कहा, 'वो मेरे साथ सो रही थी। सुबह करीब 4 बजे किसी ने उसे उठा लिया। मुझे पता ही नहीं चला। मुझे नहीं मालूम कौन लोग थे जो उसे ले गए। उन्होंने...