हापुड़, अगस्त 26 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दादी के घर से लौट रही नाबालिग के साथ मनचलों ने रास्ते में छेड़छाड़ कर दी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री अपनी दादी के घर गई हुई थी। वापस आने के दौरान गांव के रहने वाले मनचलों ने पुत्री को रोक लिया। इसके बाद मुंह बंद करके मकान में लेकर चले गए और छेड़छाड़ करने लगे। पुत्री के शोर मचाने पर लोगों को आता देखकर पुत्री को छोड़ कर फरार हो गए थे। इसके बाद पुत्री घर लौटी और अपने साथ हुई आपबीती के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद परिजन उसको कोतवाली लेकर पहुंचे। पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल कराया और मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया...