लखनऊ, सितम्बर 10 -- लखनऊ, संवाददाता। बाजारखाला इलाके में खजुहा में दादा-पोते पर सांड़ के हमले को लेकर नगर निगम के पशु चिकित्साधिकारी ने डेयरी संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। खजुहा पुलिस चौकी के पास रविवार को सांड़ व गायों ने बुजुर्ग और उसके पोते पर हमला कर दिया था। निरीक्षण और जांच के दौरान नगर निगम को हमलावर गायों के स्वामियों का पता चला। जांच में सामने आया कि मवेशी राम सनेही तिवारी और पप्पी यादव की थीं। इन्होंने दूध निकालने के बाद मवेशियों को छोड़ दिया। जिसके कारण यह घटना हुई है। नगर निगम पशु चिकित्साधिकारी डा. अभिनव वर्मा ने बाजारखाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया हैं। डॉ. अभिनव वर्मा का कहना है कि बिना लाइसेंस गाय पालना भी अपराध की श्रेणी में आता है। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...