कानपुर, जनवरी 21 -- कानपुर दक्षिण, संवाददाता। दादानगर इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार तड़के प्लास्टिक दाना फैक्टरी में आग लग गई। आग बगल में प्लास्टिक बैग फैक्टरी और एक गोदाम तक जा पहुंची। बाहर खड़े कबाड़ से लदे तीन लोडर भी जलने लगे। दमकल ने पहले पानी की बौछार शुरू की। फिर आग की भयावहता देख कर हाइड्रा मंगवा कर फैक्टरी की दीवारें तोड़ी गईं। करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से दो फैक्टरियों और गोदाम में लाखों का माल जलकर खाक हो गया। जूही लाल कॉलोनी निवासी मोहम्मद वसीम उर्फ नन्हे की दादानगर इंडस्ट्रियल एरिया 156 बी में एस इंटरप्राइजेज के नाम से प्लास्टिक दाना बनाने की फैक्टरी है। दूसरे हिस्से में सुशील गुरुबख्शनानी की रॉयल पैकेजिंग के नाम से प्लास्टिक बैग्स बनाने की फैक्टरी है। साइट के तीसरे हिस्से में किदवईनगर निव...