मेरठ, सितम्बर 22 -- दादरी गांव में 21 सितंबर को महापंचायत का ऐलान किया गया था। मेरठ, गाजियाबाद और सहारनपुर समेत कई जिलों से गुर्जर नेताओं और भीड़ के पहुंचने का इनपुट पुलिस-प्रशासन के पास था। 15 दिन से तैयारी चल रही थी। पुलिस-प्रशासन ने परमिशन नहीं दी। रविवार सुबह आठ बजे भारी फोर्स दादरी में लगाकर सीमा सील कर दी। रास्तों को बंद कर दिया गया। पुलिस व्यवस्था नहीं बना पाई और भीड़ लेकर अभिनव मोतला दादरी चौराहा एनएच-58 पहुंच गया। पुलिस ने अभिनव और राष्ट्रीय वीर गुर्जर संघर्ष समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र भाटी समेत कई लोगों को हिरासत में लिया। इस पर माहौल भड़क गया। पुलिस से भीड़ की भिड़ंत हो गई। पुलिस ने लाठियां फटकारी तो मौके पर भगदड़ मच गई। घटना की कई वीडियो सामने आई हैं। कपसाड़ के बैनर को लेकर हुआ बवाल कपसाड़ में कुछ दिन पहले एक द्वार बनाया ...