बदायूं, जून 13 -- बदायूं, संवाददाता। दातागंज की जनता के लिए जल्द बाईपास की सौगात मिलने जा रही है। इसकी कवायद शुरू हो गयी है। बाईपास बनने से नगर के लोगों के साथ ही शाहजहांपुर, लखनऊ जाने वाले लोगों के लिए काफी लाभ होगा। बाईपास स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी मुहैया कराएगा। दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह बाईपास की सौगात दिलाने जा रहे हैं। इसके लिए उनके द्वारा गत वर्ष बाईपास प्रस्तावित किया गया था। अब शासन से बाईपास का स्टीमेट मांगा गया है। इसके बाद पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों ने बाईपास का स्टीमेट तैयार करना शुरू कर दिया है। बाईपास करीब नौ किलोमीटर लंबा तैयार किया जाएगा। बाईपास की शुरुआत गंगा एक्सप्रेस-वे के इंटरचेंज से होगी। यहां से बाईपास शुरू होकर पापड़ गांव के पीछे से निकलर बेहटा माधौ, बसेला होते हुये दातागंज-बेलाडांडी के किलोमीटर तीन ...