बदायूं, जनवरी 23 -- दातागंज। तहसील बार वेलफेयर एसोसिएशन की गुरुवार को एक आम सभा में आयोजित की गई। अध्यक्षता बार अध्यक्ष दिनेश सक्सेना ने की। सभा में नई एल्डर कमेटी का गठन किया गया। जिसमें धर्मेंद्र पाल सिंह,आशा दिक्षित, मोहम्मद जाहिद, अजीत कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह को सर्वसम्मति से चुनाव कराने हेतु नामित किया गया है। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र पाल सिंह ने बताया कि सूची मिलते ही चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। चुनाव पारदर्शी एवं संविधान के मुताबिक होगा। सभा में उमेश चंद्र सक्सेना, आराम सिंह यादव, धर्म सिंह यादव, संतोष यादव, अजय कुमार गुप्ता, अशोक शाक्य, जसवीर राठौर, संदीप सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...