कानपुर, नवम्बर 24 -- कंघी मोहाल की बहुमंजिला इमारत में अवैध बिजली कनेक्शन देने के मामले में केस्को सहायक अभियंता को निलंबित करने के बाद अब ऐसे सभी कनेक्शनों की जांच शुरू हो गई है। केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन ने आईटी और कॉमर्शियल को ऐसे दागी परिसरों में दिए गए बिजली कनेक्शनों की जांच के निर्देश दिए हैं। केस्को के मास्टर डाटा में बकायेदारी का दो हजार करोड़ रुपये है। इसके पहले केस्को ने इन बकायेदारों के खिलाफ रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) जारी की है। पहले इन्हें बिजली कनेक्शन डिवीजन स्तर पर नहीं दिए जाते थे क्योंकि इसमें फंसने का खतरा था। एक भी जेई के कनेक्शन देने पर एक्सईएन की जवाबदेही तय होती थी लेकिन नए फेसलेस सिस्टम में इंजीनियरों ने खेल फिर से शुरू कर दिया है। दलालों ने पिछले एक साल के भीतर जो भी बकायेदारी वाले दागी परिसरों में कनेक्शन दिए हैं...