गाजीपुर, सितम्बर 17 -- जमानियां। नगर पालिका परिषद में जमीन रजिस्ट्री के बाद दाखिल खारिज न होने से आक्रोशित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता संतोष कुमार वर्मा, सचिन कुमार वर्मा, पूनम वर्मा, हेमलता यादव, उषा गुप्ता, सुनील कुमार सहित कई पीड़ितों ने मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों की तानाशाही और हिटलरशाही रवैये के कारण कागजात जमा करने के बावजूद दाखिल खारिज की प्रक्रिया नहीं हो रही है। इससे वे धरना-प्रदर्शन को मजबूर हो गए हैं। उन्होंने बताया कि रजिस्टर गृह में मनमानी और विधि विरुद्ध कार्य हो रहा है। पीड़ितों ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और नगर विकास विभाग को भी भेजी है। वहीं पालिका अधिशासी अधिकारी ने कहा कि यह प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं ...