नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए मॉप-अप एडमिशन राउंड में आज आवेदन का अंतिम दिन है। यह राउंड उन छात्रों के लिए विशेष अवसर है जो अब तक किसी कारणवश दाखिला नहीं ले पाए। आज इस राउंड में आवेदन करने का अंतिम दिन है। विभिन्न कोर्स में सामान्य से लेकर आरक्षित वर्ग में भी कई विषयों में सीटें खाली हैं। डीयू प्रशासन का कहना है इस मॉपअप राउंड में केवल वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने कक्षा 12 उत्तीर्ण की है और पहले से विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रणाली में पंजीकरण कराया हुआ है। इसके लिए छात्रों को अपना पर्सनल प्रोफाइल पूरा करना और जरूरी दस्तावेज समय पर अपलोड करना अनिवार्य है। डीयू ने स्पष्ट किया है कि छात्रों को अपनी शैक्षणिक जानकारी सही भरनी होगी, अन्यथा आवेदन अमान्...