मथुरा, अगस्त 30 -- श्री दाऊजी महाराज के जन्मोत्सव पर भूतेश्वर स्थित बलभद्र कुंड के समीप दाऊजी मंदिर में ठाकुर बलदेव जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रातः मंदिर प्रांगण में 151 किलो दूध, दही, घी, शहद, गंगाजल आदि से ठाकुर जी को पंचामृत स्नान वेद मंत्र के साथ मंदिर प्रमुख सेवायत मोहन द्वारा किया गया। आचार्य मालाराम, मोनू पंडित, शरद मुखिया, गोपाल बल्लभ आचार्य एवं सोनू शर्मा द्वारा पूजन कराया गया। शाम को मंदिर प्रांगण फूलों से सजाया गया एवं ठाकुर जी के समक्ष छप्पन भोग प्रसाद अर्पण किए गए। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजन संध्या में ठाकुर जी को रिझाने के लिए भजन प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के समापन महा आरती के साथ हुआ। कार्यक्रम में कृष्ण कुमार भारद्वाज, डा. सौरभ सिंघल, डा. नेहा अग्रवाल, लवली गोयल, गिर्राज पहलवान, नरेंद्र कुमार कु...