छपरा, सितम्बर 11 -- उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे अनावरण, पूर्व सांसद आनंद मोहन समेत कई दिग्गज होंगे शामिल दाउदपुर (मांझी)। दाउदपुर सरकारी अस्पताल के सामने स्थापित वीर महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा का भव्य अनावरण 14 सितंबर को किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी प्रतिमा का अनावरण करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह मौजूद रहेंगे। अनावरण समारोह की तैयारियों का शुभारंभ गुरुवार को स्मारक स्थल पर विधिवत पूजा-अर्चना से हुआ। आचार्य दीपक तिवारी के नेतृत्व में हुए अनुष्ठान में यजमान के रूप में प्रकाश कुमार सिंह बैठे। पूजा में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, हेमनारायण सिंह, महेश सिंह, छोटन सिंह, मिथलेश सिंह, जटा सिंह, मणिकांत सिंह, त्रिलोकीनाथ सिंह, जयकिशोर सिंह, उमाशंकर सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धाल...