छपरा, जनवरी 22 -- दाउदपुर (मांझी)। दाउदपुर थाना पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोरी की पांच मोटरसाइकिलों के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में सिसवां खुर्द गांव निवासी अरुण प्रसाद का पुत्र अमित कुमार प्रसाद, बलेसरा गांव निवासी मो. कलामुद्दीन का पुत्र अनवर अली और दाउदपुर साईं टोला निवासी साबिर अली का पुत्र सैफ अली शामिल हैं। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दाउदपुर थाना कांड संख्या 261/25 का अप्राथमिकी अभियुक्त अमित कुमार प्रसाद चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दाउदपुर की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बनवार ओवरब्रिज के पास वाहन जांच अभियान शुरू क...