औरंगाबाद, अक्टूबर 6 -- दाउदनगर नगर परिषद क्षेत्र में करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से 40 विकास योजनाओं का शिलान्यास मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी द्वारा किया गया। रविवार को उन्होंने शिलापट्ट का अनावरण कर एवं फीता काटकर कार्यारंभ की औपचारिक घोषणा की। बताया कि इन योजनाओं में मुख्य रूप से सड़क, नाली और नाला निर्माण कार्य शामिल हैं। साथ ही करीब पौने दो करोड़ रुपये की लागत से सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराया जाएगा। शहर में एमआरएफ मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी एवं विंडो यूनिट का निर्माण भी लगभग दो करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित है। वार्ड संख्या 22 और 25 में लखन मोड़ से मौलाबाग तक दोनों ओर पेवर ब्लॉक बिछाने और एक ओर नाला निर्माण का कार्य भी कराया जाएगा, जिसकी लागत करीब एक करोड़ 56 लाख रुपये बताई गई है। इसके अलावा चर्च गेट से जोड़ा मंदिर, पुराना शह...